
लिखने के सिवाय,
जब बचा नहीं उपाय,
तब लगे लिखने ! (3)
लिखते हुए खो गए,
संज्ञा शून्य हो गए,
कैसे लिख दें ? (6)
लिखने के अलावा,
लगे जीवन ही छलावा,
अब क्या लिख दें ? (9)
लिखना था, लिख लिया,
अमृत-विष पी लिया,
चल, अब निकलें? (12)
#लेखन #लेखनी #लेखक #writing #existence #existentialcrisis