
ये/हम मिलें न मिलें,
बात हो न हो,
चर्चे तो होंगे. (3)
जानते ही न हों,
मानते भी न हों,
चाहते तो होंगे. (6)
चूंकि रात के ये साथी,
दुनिया साथ देख पाती,
तो आशिक़ ही होंगे. (9)
————————————————————–
bhopal #hindipoem
#kavita #hindi #chandtara
Whether you hook me or jab-me-not, I shall keep throwing punches to keep you awake.