
चौकन्नों को चटनी चटाकर
चूतियों को चकमा देकर
मुस्तैदों की माश चोशकर कर
बंदोबस्त का बैंड बजाकर
कानून व्यवस्था को धता बताकर
पुलिस महकमे को गॉड दिखाकर
भाग गया भई भाग गया
मंत्री का पिल्लु भाग गया (8)
मुन्ना भैया कर कारस्तानी
समन की करके नाफरमानी
चंपत हो गया, बड़ा हरामी
क्या उठा ले गए खालिस्तानी ?
हुई नहीं किसी को कोई हैरानी
उलट प्रदेश की पलट कहानी
ऐसे कैसे भाग गया
मंत्री का पिल्लू भाग गया (16)
जाने किस ने थार उड़ाई
कृषकों पर जा करी चढ़ाई
सिस्टम की फिर शामत आई
समझौते की नौबत भी आई
पोलिस ने तब चिट्ठी भिजवाई
मुन्ना ने फिर दौड़ लगाई
कोई बोला पहुँच गया तराई
थोड़ी शर्म मंत्री तक को आई
पर राजा लेता रहा जम्हाई
चलेगी कब तक ये कोताही ?
भागा तो कैसे भाग गया
मंत्री का पिल्लू भाग गया
इस चूक की कैसे हो भरपाई ?
पिल्लू की कैसे हो कंबल कुटाई ? (30)
#पिल्लू #मंत्री #व्यंग्य #हिंदीकविता #हिन्दी #कविता