इमरान, आपने घबराना नहीं है (कविता)

बीते हफ्ते तालिबान खान का दिल भर आया

संयुक्त राष्ट्र में प्री-रेकॉर्डएड स्पीच चलवाया

अमरीका को निरा-कृतघ्न राष्ट्र बतलाया

पाकिस्तान को वार ऑन टेरर का विक्टिम दिखाया

पश्चिम पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया

कश्मीर के लिए इमरान को बहुत रोना आया

भारत को फासीवाद की गिरफ्त में बताया

देखो ,मोदी ने बातचीत को आगे नहीं बढ़ाया

क्यूँ पाकिस्तान का दर्द किसी को नज़र नहीं आया

अफगानिस्तान में छेड़छाड़ का सर्वाधिक नुकसान उठाया

शरणार्थी और जिहादियों को अपनी ज़मीन पर बसाया

ख़ुद गोलियां खाईं, दहशथगर्दों को गोला-बारूद खिलाया

’80 हो या 2001, ज़रूरत पर अंकल सेम ने हुक्म बजाया

सधे हुए ग़ुलाम कि भांति पाक को साथ में खड़ा पाया

काबुल से निकासी करते अमरीका को हर सहयोगी याद आया

पाकिस्तान के लिए लेकिन एक शब्द ज़बान पर न आया

‘और हमारा क्या’ जैसा लाचार सवाल उठाया

इमरान ने पाक को ‘यूज्ड एंड थ्रोन’-सा पाया

क्या जो बाइडन को मेरा हेंडसम चेहरा न भाया

कमीने बुड्ढे ने नौ महीने में एक फोन तक नहीं घुमाया !


#पाकिस्तान #तालिबानखान #इमरान #इमरानखान #तालिबान #जोबाइडन #अफ़ग़ानिस्तान #संयुक्तराष्ट्र #औरहमाराक्या

#यूज्डएंडथ्रोन #आपनेघबरानानहींहै

One Comment Add yours

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s