
उसका जाना तब तो जाना है
अगर वह यादों से भी चला जाये
वरना उसका फोन न उठाना
संदेशों का जवाब न दे पाना
दो-तीन सालों में किसी एक शाम को न मिल पाना
यह सब पहले जैसा ही तो है
कभी-कभार उसका ज़िक्र अब भी हुआ करेगा
जब चार दोस्त साथ बैठेंगे
उसके किस्से यदा – कदा अब भी निकलेंगे
उस दिन वह दफ्तर से निकल नहीं पाया
शायद आपने ही उसे नहीं बुलाया
मन को हम दोनों ने ऐसे ही था भरमाया
आपके लिए उसका जाना नहीं हुआ
न ही वह कहीं गया ही है
अपनी चिरपरिचित भाव भंगिमाएँ बिखेरते
अपनी मुस्कुराहटें साथ लिए
अब हर दिन साथ बैठा करेगा
अब तक व्यस्त थे आप भी, और वो भी
उसके पास अब अनंत समय है
आशा है आप भी उसके लिए थोड़े कम व्यस्त होंगे
#शोक #obituary #covid #death