
सांसें तो बाकी हैं तेरी हस्ती लेकिन मिट गयी
गाड़ी पलटे न पलटे तेरी गाँ तो फट गयी
बड़ा बाहुबली बनता था भों के
आज हर चिरकुट है तुझ पर हंस रहा
बिना मरे ही तू टपक गया
अब कहाँ तेरा डर रहा
देखकर तुझको तो हँसेंगे अब सभी
बंदर सी सही पर ज़िंदगी तो रही
कल तक ज़िंदा था बुलटप्रूफ एंबुलेंस के सहारे
अब खुले पिंजरे में आजा जहां पे पब्लिक तुझे निहारे
दहशथ पालने निकले था तुझे दहशथ ही डस गयी
हाय बच के कहीं तेरी गाड़ी तो नहीं पलट गयी
#मुख्तारअंसारी #बाबा #यूपीपुलिस #पलट