संचार क्रांति के इस युग में मैं महज एक वोटर नहीं रहा,
सोशल मीडिया के आगमन के साथ मेरी मासूमियत जाती रही,
तटस्थ होना हर काल में अपराध था,
अब तो विचार न रखना, रख पाना मेरी जड़ता होगी ।4।
बिना प्राथमिक सदस्यता गृहण किए भी मैं एक कार्यकर्ता हूँ,
हर समय, प्रतिदिन- तैनात, मुस्तैद,
दुश्मन का मेसेज हुआ नहीं
कि मैंने पलटवार किया नहीं,
हर एक हमले का, भले उससे कोई हानि नहीं हुई हो,
उत्तर देना मेरा उत्तरदायित्व है ।10।
जो सरकार का समर्थक हूँ तो प्रधान सेवक का हृदय हूँ ,
गृह मंत्री का दाहिनी हाथ हूँ,
सत्तारूढ़ पार्टी का मस्तिष्क,
पार्टी प्रवक्ता का मुख,
यहाँ तक कि अफसरशाही का वकील
और हर नीति का बिगुल भी मैं ही हूँ ।
इन सब की आन-बान-शान की रक्षा करना मेरी निद्रा से अधिक महत्वपूर्ण है,
चाहे इन्हें इतना अधिक लोकतन्त्र खलता हो क्यूँकि
हर पाँच सालों में चुनावों में समय नष्ट हो जाता है ।19।
सरकार का विरोधी हूँ तो हर समय सवाल हूँ ,
चलता-फिरता बवाल हूँ,
राजनैतिक साईबर वर्ल्ड में उठ रहा उबाल हूँ,
केग, कोर्ट और विपक्षी नेताओं से अधिक
मचाना चाहता धमाल हूँ ।
देश में कुछ भी ठीक नहीं है – न नीति, न नीयत,
मेरा चैट-युद्ध लड़ते रहना,
सत्तापक्ष द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को
काटते रहना, मेरी मजबूरी है ।28।
कहने की आवश्यकता नहीं कि किसान, दलित, छात्र, युवा,
आदिवासी, मजदूर, महिलाओं, गरीबों से मैं जुड़ा हुआ हूँ,
मुझे सब ज्ञात है –कब, कौन, कहाँ,
क्या हुआ, कैसे हुआ ?
इसीलिए दिन-रात ज्ञान बाँटते रहने में मुझे न संकोच है,
न किसी प्रकार की लज्जा ।34।
कार्यकर्ता, नेता, मंत्री –सब सो भी जाएँ,
मेरी अंगुलियाँ आंदोलित,
मैं सदैव उद्विग्न रहता हूँ ……
…….हर समस्या पर चर्चा,
उसका निवारण, और फिर इस बात का प्रचार
यहीं होगा – मेरी मोबाइल स्क्रीन पर ! (40)
ध्यान रहे – मेरे मोबाइल पेक में डेटा का अभाव
या फिर कनेक्टिविटी में व्यावधान
अगर मेरी राजनैतिक सक्रियता में आड़े आया,
तो फिर इस सर्विस प्रोवाइडर को जाना होगा ।
पोर्टिंग करा लेंगे – किसानों से पूछ कर लेना जियो ! (45)
सत्तापक्ष सत्ता का भोग करता है ,
विपक्ष को विरोध का रोग लगता है,
पैसा आता है, जाता है ,बँटता है,
देश चलता रहता है ,
मैं बड़ी शिद्दत से मोबाइल रिचार्ज करवाता हूँ,
करवाना वैसे दिमाग का इलाज़ चाहिए । 51।
#internetactivist #troll #partyvolunteer
#पोर्टिंग #मोबाइलरिचार्ज #प्रधानसेवक #बहुतअधिकलोकतन्त्र
#अत्यधिकलोकतंत्र