शूल सी चुभ रही ये चुप्पी !
सवाल पूछती, जवाब तलाशती ये चुप्पी ! (2)
है उन भालों सी कटीली,
जो घमासान में खुलकर चले। 4।
है उन पत्थरों सी पैनी,
जो सैनिकों पर काल बन बरसे।6।
है उन शिलाओं सी नुकीली,
जिनपर धक्कामुक्की कर रहे,
हिन्दी-चीनी ऊंचाई से गिरे।9।
है उन तानों सी तीखी,
जो चंगुओं-चमनों ने,
नेता,देश,सेना पर कसे।12।
है उस गलवन की तरह ठंडी,
जिसने कितने ही जवानों को,
अपनी शीत में जमा दिया।15।
है उस घाटी की तरह चीखती,
जिसमे मल्ल युद्ध करते,
योद्धाओं की आहें निकलीं होंगी ।18।
है उन पार्थिव शरीरों सी शांत,
जिनके प्राणों को संतोष है,
कि मातृभूमि के लिए निकले ।21।
ये चुप्पी अब शूल सी चुभ रही है,
भारतमाता को भारी पड़ रही है,
सुनसान पहाड़ियों में अब गरजना ही होगा ,
दुश्मन पर आग बन बरसना ही होगा ।25।
(चुप्पी फिर भी चुप्पी है , देखें कब तक टिकती है)
#हिंदीचीनी #भारतचीन #गलवान #लद्दाख
#indiachina #galwan #strikeback
Wow that was unusual. I just wrote an extremely long comment but
after I clicked submit my comment didn’t appear. Grrrr…
well I’m not writing all that over again. Anyway, just
wanted to say superb blog!
LikeLike