वृक्ष होना तो इतना कद्दावर,
पुष्प होना तो लालमलाल,
लाल होना तो फिर रक्तांबर,
लगे पुष्प ही नहीं है मात्र,
है परमपिता का आशीर्वाद ।5।
तोड़े जाना तो प्रभु को चढ़ना ,
गिर जाना तो धरा में मिलना,
सजना क्या प्रेयसी के केशो में,
सजना हो तो हृदय में जाकर ,
अपना विशिष्ट स्थान बनाना ।10।
कुछ दिवस पहले तक शोभित थे,
अब हरे फल होकर वृक्षों पर लटके हैं,
रुई श्वेत निकल कर उड़ती जाती,
भीष्म पितामह की मानो हो थाती,
धरा है फटे परिधानों-सा भेष,
सेमुल वृक्ष का महत्व विशेष ।16।
#semul #silkcotton #bombaxceiba #kapok #floweringtrees
#kolkata #saltlake