हर कोने में बैठा शत्रु,
देख-दाखकर चलिए,
घात लगाकर बैठा ज़ुल्मी ,
हथियार हाथ में रखिए,
मौका आज मिला है उसको,
उसके थूक से बचिए,
कौन देश को बाँट रहा है,
इतना ज़रूर समझिए,
सरकार करेगी जो करना है,
अभी घर में छुपके रहिए,
आँधी जल्दी थम जाएगी ,
तैयारी करते रहिए।12।