बी लाइक रॉबिंसन क्रूसो, अवॉइड बीइंग दुर्योधन

 

भीषण एग्जिसटेंशियल क्राइसिस का समय है । अगर अल्बर्ट कामू और सांर्त्रे इस युग में जीवित होते तो पंफ्लेट पर पंफ्लेट छाप रहे होते । चीन से निकली महामारी मौत बनकर समूची मानवता के सिर पर नाच रही है । हम अपने ही घरों में स्वेच्छा से नज़रबंद हैं ! जनता कर्फ़्यू और लॉकडाऊन तीन-चार दिन नहीं ,तीन-चार सप्ताह तक लागू रहने वाला है । ऐसी विपत्ति के समय दिमाग लंबी दौड़ लगाने लगता है । उसे लगाने दो । बस अपने पैरों और गाड़ियों को थामे रखो ।

 

माँ ने दुर्योधन को आदेश दिया था कि स्नान करके नग्नावस्था में सम्मुख आकर खड़े हो जाना । रास्ते में उसे कृष्ण मिल गए । ऐसे नाज़ुक वक्त पर कृष्ण अक्सर अवतरित हो जाते हैं । दुर्योधन के लज्जाभाव को उन्होने कुछ ऐसे उधेड़ा कि महाबली जंघा के चारों ओर पत्ते लपेट कर ही जन्मदात्री के सामने प्रस्तुत हुआ । गांधारी को शिव-वरदान प्राप्त था कि पट्टी हटाकर जब भी किसी शरीर पर दृष्टि डालेगी तो वह वज्र का हो जाएगा । विनती है दुर्योधन न बनें । टोटल लॉकडाऊन के समय में न किसी कृष्ण से मिलें, न उनकी सुनें । छोटी सी चूक के चलते चाइना-वाईरस आपके अभेद्य लौह कवच में प्रविष्ट हो सकता है । दुर्योधन की जंघाओं पर गांधारी की दृष्टि पड़ी ही नहीं । वे हाड़मांस के ही रह गए । कृष्ण के दिये संकेतों के आधार पर भीम ने उन्हे ध्वस्त कर के दुर्योधन को पराजित कर दिया । सौ फीसदी आइज़ोलेशन मोड में रहें । एक गलती सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है ,इसलिए मार्जिन ऑफ एरर ज़ीरो रखें!

 

यह सब इतना कठिन भी नहीं है । रॉबिंसन क्रूसो सत्ताईस बरस एक टापू पर अकेले रहा था । बहुत लंबे अंतराल के बाद उसे ‘शुक्रवार’ नामक साथी मिला ज़रूर , पर फिर भी क्रूसो की जिजीविषा , संघर्ष और तन्हादिली की दाद देनी होगी । टॉम हेंक्स ऐसे प्रेरित हुए कि कास्ट अवे नाम की फिल्म में क्रूसो सरीखे एक किरदार को जीवंत कर दिया । पर चाइना वाईरस बहुत चिपकू है , हेंक्स को शुरुआत में ही अपनी चपेट में ले डाला । अनुशासन में रहें , क्रूसो से प्रेरणा लें , और बीमार हो जाने पर टॉम हेंक्स की तरह स्वस्थ हो जाने की कामना करें ।

 

घर के बाहर लक्ष्मण-रेखा खेंच देने और उसे किसी भी सूरत में पार न करने की सलाह स्वयं पीएम ने भी दी है । न हमे सीता बनकर लक्ष्मण को स्वर्ण-मृग (दूध-सब्जियाँ) की छाल छीलने भेजना है , और न ही लक्ष्मण बनकर सीता की ज़िद के आगे घुटने टेकने हैं ।

 

शास्त्रों में ऐसे और भी बहुत पात्र हैं जिनके अनुसरण से हमें बाज़ आना है । पांडु को सख्त हिदायत थी कि संभोग न करे ।ऐसा एक श्राप के चलते था , या कोई मेडिकल कंडीशन भी थी , पता नहीं । पर स्त्रीसंसर्ग से बचना है , इसमे कहीं कोई डाउट नहीं था । फिर भी जब काल का बुलावा आया तो काम ने महाराज पांडु को अंधा कर दिया । माद्री के मना करने पर भी पांडु अपना संयम खो बैठे और परिणामस्वरूप हिट विकेट हो गए । हमे लंबी परी खेलनी है । लच्छेदार शॉट्स पर काबू रखना होगा । जब बल्ला नाराज़ था , तब सचिन ने सिडनी टेस्ट में कवर ड्राइव को क्रिकेट किट में नज़रबंद कर दिया था । नतीजा हुआ कि रन बने 241 और वह भी नाबाद । हमें भी सचिन बनना है , नाबाद रहना है , अविजित । सब कुछ जानते –बूझते हुए भी पांडु बनकर हिट विकेट या रन आउट न हों !

 

अभिमन्यु को चक्रव्युह में प्रवेश पाने का ज्ञान-भर था , पर उसे भेदकर बाहर निकलने का नहीं । ऐसे चक्रव्युह में हमें नहीं फसना है । कोरोना के फेर में एक बार फस गए , तो बाहर कैसे निकलेंगे ? कट डाउन ऑन आल रिस्क ।  लेट अस नोट ट्राई टु बी ए ट्रेजिक-हीरो लाइक अभिमन्यु !

 

अगर आपको इल्म है कि आप संक्रमित हैं या हो सकते हैं , तो कृपया लालच या लापरवाही में कनिका कपूर न बनें । फ्री के खाने और दारू की चाह में दुष्यंत सिंह (सांसद) तो एकदम ही न बनें । कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करके सड़कों पर भटकता दिखे तो भगवान के लिए कुनाल कामरा न बनें   ।                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                               किसी को रोकना , टोकना और ठोकना आपका काम नहीं है ।

 

लॉकडाउन के वक्त जमाखोर चींटी न बनें । तीन हफ्ते की बात है , छ महिने का सामान इकट्ठा न करें । बाकी लोगों को भी मौका दें ।दूध –सब्जी के लिए सड़कों पे न दौड़ें । आज तक कोई नहीं मरा चाय और सब्जी न मिलने से ! कुंभकर्ण अगर बनना ही है तो छ महीने सोने वाला बनें , अनवरत ठूसते रहने वाला नहीं ।

 

यह वक्त घबड़ाने , असुरक्षित महसूस करने और स्वार्थी बनने का नहीं है । आपको कुछ नहीं करने को कहा जा रहा , आप वैसे भी कुछ ‘खास’ नहीं करते हैं । अपने व्यसन पालने का समान अगर घर पर पड़ा हो , तो वज़ा शौक फरमाएँ ।दुनिया बड़ी खूबसूरत है । ज़िंदा रहे तो बहुत घूमेंगे । अभी कुछ समय के लिए अपने सैलानी दिल को कंट्रोल में रखें । श्रद्धा रखें , पर तीर्थयात्री न बनें । मंदिरों में तांता न लगाएँ । 15 मई तक इधर-उधर विचरण न करें ।

 

घर में बैठकर सोशल मीडिया पर खुद को परमज्ञानी साबित करते रहें । जिसे चाहे उसे ट्रोल करते रहें । सिनेमा देखें, पढ़ें-लिखें । ध्यान लगाएँ , व्यायाम करें । घर में रहकर चाहे ट्विटर पर गंद मचा दें , पर लॉकडाउन में ही रहें ।

यह कर्फ़्यू ही है, याद रखें !

रॉबिंसन क्रूसो वाला मानस बनाए रखें , और अपने दुर्योधन को दूर रखें ।

 

#Lockdown #CoronaVirus #Covid19 #ChinaVirus

#Kolkata #WestBengal #RobinsonCrusoe

One Comment Add yours

  1. 30-30 says:

    First of all I would like to say wonderful blog! I had a quick question which I’d like to ask if you do not
    mind. I was curious to know how you center yourself
    and clear your head prior to writing. I’ve had trouble clearing my thoughts in getting my
    thoughts out. I do enjoy writing however it just seems like the first 10
    to 15 minutes are generally wasted just trying to figure out how
    to begin. Any suggestions or hints? Thanks!

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s