ख़ाकी को धरना देने का क्रेज़ हुआ है (कविता)

 

खाकी को धरना देने का क्रेज़ हुआ है,

बहुत हैरान,परेशान बेचारा रंगरेज हुआ है,

करनी होगी अब वर्दी पर चूने से पुताई,

लाल-सफ़ेद सब मिट जाएगा जब होगी धुलाई,

जब से है लौकप में उनपर ही थर्ड डिग्री लगाई,

पुलिस कैप पर है तब से ही गांधी टोपी चढ़ाई ,

काले कोटों का जबसे हुआ है भीषण अटैक ,

स्वसुरक्षा को लेकर हुआ है विभाग बहुत सचेत ।8।

 

 

सुनते हैं गांधी बाबा को बड़ा हर्ष हुआ है ,

जबसे पुलिसफोर्स में सत्याग्रह ट्रेंड हुआ है ,

सरकार ने है शायद सेवानियम पुस्तिका मंगाई,

वकीलों ने थी अंग्रेजों को भी नानी याद दिलाई,

धुँधलाई दिल्ली में मंदिर फैसले की घड़ी है आई,

बहुत बारूद जमा है यारों , दूर रखो ये दियासलाई ,

पलटवार की जगह मेच्योर रिस्ट्रेंट हुआ है ,

धरना देकर खाकी का खूब कम बैक हुआ है ।16।

 

 

 


 

#खाकी #सत्याग्रह #वकीलबनामपुलिस #कालाकोट

 

 

 

One Comment Add yours

  1. Esses são exemplos de meios de marketing do dedo.

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s