खाकी को धरना देने का क्रेज़ हुआ है,
बहुत हैरान,परेशान बेचारा रंगरेज हुआ है,
करनी होगी अब वर्दी पर चूने से पुताई,
लाल-सफ़ेद सब मिट जाएगा जब होगी धुलाई,
जब से है लौकप में उनपर ही थर्ड डिग्री लगाई,
पुलिस कैप पर है तब से ही गांधी टोपी चढ़ाई ,
काले कोटों का जबसे हुआ है भीषण अटैक ,
स्वसुरक्षा को लेकर हुआ है विभाग बहुत सचेत ।8।
सुनते हैं गांधी बाबा को बड़ा हर्ष हुआ है ,
जबसे पुलिसफोर्स में सत्याग्रह ट्रेंड हुआ है ,
सरकार ने है शायद सेवानियम पुस्तिका मंगाई,
वकीलों ने थी अंग्रेजों को भी नानी याद दिलाई,
धुँधलाई दिल्ली में मंदिर फैसले की घड़ी है आई,
बहुत बारूद जमा है यारों , दूर रखो ये दियासलाई ,
पलटवार की जगह मेच्योर रिस्ट्रेंट हुआ है ,
धरना देकर खाकी का खूब कम बैक हुआ है ।16।
#खाकी #सत्याग्रह #वकीलबनामपुलिस #कालाकोट
Esses são exemplos de meios de marketing do dedo.
LikeLike