एवरेस्ट पर लगवा दी मंदिर सी कतार,
प्रचंड बहुमत से बनवा दी फिर मोदी सरकार,
केदारनाथ में तपस्या हेतु , हज़ार रुपये में गुफा उपलब्ध,
राहुल की ज़बरदस्त हार पर,दुनिया में सिर्फ राहुल स्तब्ध ।4।
एक दूजे से सट कर खड़े हैं दर्जनों पर्वतारोही ,
सड़ी गर्मी में भी करोड़ों ने वोट देने को बाट जोही,
बाबा केदार के धाम था आया वो कौन मंगोल सम्राट ?
क्या भव्य रूप था उसका ,क्या छवि विराट ! (8)
कौन किसे त्यागपत्र सौंप रहा है,
कोई क्यूँ उसको रोक रहा है ?
ये ‘सबका विश्वास’ जीतने का प्रयास,
कोई आखिर क्यूँ कर रहा है ?
बहुत रोज़ चला और जम कर चला
लोकतन्त्र का अद्भुत खेल ,
पर मान गए नेपाल को भी ,
एवरेस्ट पर चला दी मानव रेल ! (12)
दुस्साहसी