सीधे हाथ में काला छाता पकड़े,
सफ़ेद बारिश में किसी तरह बचता-बचाता,
दायें बाजू में खोसे हुए एक काले रंग का बैग,
जो हो सकता है काले धन से भरा हो,
काले कपड़े पहना हुआ एक आदमी,
सरपट चला आ रहा है काली-पीली सड़क पर,
झमाझम बरसात में ,सोद्देश्य,
काले पेड़ों की काली परछाईयां रौंदता हुआ ।8।
लेंपपोस्ट से गिरने वाली पीली रौशनी ,
इस आदमी में कोई रंग नहीं भर पाती ,
सूर्य के प्रकाश तले भी तो लोग
काले दिल लिए काले काम किए जाते हैं,
काले मेघों से ठसाठस भरा है आसमान,
काली रात में काले कपड़ों वाले के इरादे भी काले होंगे,
एक काला कौवा भी दुबका है खिड़की के नीचे,
काले पूल में सफ़ेद पानी गिरते देख रहा है।16।
जब कभी बिजली से चौंधियाता है आसमान,
काला चित्रपट नीलाभ में परिवर्तित हो जाता है,
एक क्षण को लगा छाता नारंगी है,
बाजू में जकड़ा बैग भूरा भी हो सकता है,
रुपये का रंग हरा या गुलाबी ही होगा,
कपड़े इंद्रधनुषी,पेड़ हरे,हृदय भले लाल हों ,
सड़क और परछाइयाँ काली हैं,काली ही रहेंगी ।24।
तूफान मेरी मनोदशा पर पंख लगाता है ,
क्यूँ एक भलमानस मुझे गोरखधंधी नज़र आता है ,
रंग गायब दिखे ,मानो सब पर कालिख पुत गयी हो ,
कौवा भीगा और परेशान है ,शायद भूखा भी हो ,
चिंता होगी घोंसले की, जिसमे कोयल के बच्चे भी होंगे ,
ये काले कपड़े वाला भी क्या दफ्तर से लौट रहा होगा ,
क्या पता घर पर इसकी बच्ची इंतज़ार करती हो ,
संदेह त्याग कर सो जाता हूँ ,शायद सुबह उजली हो ।32।