मत पूछो क्या मौसम बदल रहा है
जान लो हाजीपुरवाला उछल रहा है
कहीं कुछ तनाव है, और थोड़ा उतावलापन,
आधा दर्जन सीटों को लेकर मचल रहा है । 1।
जिससे गठबंधन कर ले वो पा जाये सत्ता की डोर
भारत की राजनीति में पार करवा दे डकवर्थ-लूइस स्कोर
सियासत की पिच और मौसम का महान विश्लेषक
आजकल भारी इन पर है चिराग की महत्त्वकांक्षा का ज़ोर ।2।
चुनाव सिर पर हैं हर कोई अपनी चाल चल रहा है
रसायन गणित भूगोल इतिहास प्रतिपल बदल रहा है
आजकल दलितों ,युवाओं ,किसानों की चर्चा अधिक है
लगता है मुसलमानो के हितों को विपक्ष भूल रहा है । 3।
अब तक उत्तरजीविता ही मौसम वैज्ञानिक का तल रहा है
पर अबकी बारी इसके मनन में पुत्र का खलल रहा है
यूं लालच में बदलकर मौसम विज्ञान के सिद्धान्तों को
कहाँ कोई साधक सदैव सफल रहा है ? ।4।
#रामविलासपासवान #चिरागपासवान #बिहार #लोकजनशक्तिपार्टी
#बिहार #मौसमविज्ञान #मौसमवैज्ञानिक