भक्त का रक्त था बह निकला (कविता)

 

भक्त का रक्त था बह निकला

आँसू तो न निकले आह निकली

प्रभु नहीं मिलेंगे इल्म हुआ  (इस बार सरकार नहीं बनेगी)

जनता ये बहुत जालिम निकली

 

देशभक्ति का तोड़ किसान हुआ

वो कहता है लागत न निकली

डेव्लपमेंट की काट बेरोजगार हुआ

निराशा है वेकेंसी नहीं निकली

 

सवर्णों को संख्या का गुमान हुआ (तथाकथित)

नोटा की धमकी नहीं थोथी निकली

गा-गा रटने का नुकसान हुआ

आवारा बन खेतों में चर निकली

 

क्या बंध गए हैं अश्वमेध के घोड़े

क्या फिर यज्ञ का अवसान हुआ

सत्ता मे कोई न स्थिर हुआ

हर एक केवल मेहमान हुआ

स्थिर तो जनमानस भी नहीं

जो वादा करे वही भगवान हुआ

ये वादे पूरे कभी होते नहीं

कौन खेती करके धनवान हुआ ?  (20)

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s