जो बोल गया हिन्दी यू एन में,
भाषा का मस्तक उठा दिया ,
वो बैठ बस में शांतिदूत ,
लाहौर तक चला गया ,
पोखरण में किया परीक्षण ,
कारगिल में लाज बचाई ,
तेरह दिन , तेरह महीने ,
फिर तीसरी सरकार बनाई ,
शब्द प्रयोग करता था ऐसे ,
मानो सटीकता का हो पैमाना,
सुरमयी वाणी, कंठ गहरा,
भावों का यूं गूँजाना ।1।
युद्ध की बेला में जिसने
जन-जन में उत्साह भरा ,
शांति की जब लगी ज़रूरत,
सद्भावना का संचार करा,
जब भी अटल ने मंच संभाला ,
सिर झटका और माइक टटोला,
संज्ञाशून्य हो सुनते थे श्रोता ,
मायावी था क्या यह वक्ता?
राजनीति के साथ-साथ वह
कविता भी तो करता था ,
मछली-विस्कि-देश-इमरती
से प्रेम जो इतना करता था ।2।
वाचन करते-करते उसका
पलकों को तेज़ी से झपकाना ,
ग्रीवा झटका देना बरबस,
दो उँगली उठाकर बात फसाना ,
कल-कल बह रहे वाक्य में
ले लेना अनायास विराम,
सांसें रोके सदन सुन रहा,
किस ओर मुड़ेंगे, जय श्री राम ? ।3।
नेहरू-विरोध रहा हो फिर भी
पंडित जी आदर्श रहे,
इन्दु से भी थे मतभेद
क्या दुर्गा के समकक्ष कहे?
राव ने भेजा साख बचाने ,
काश्मीर के मुद्दे पर,
जेनेवा में जाल बिछा है ,
स्वयं आप पधारें , गुरुवर ! (4)
बाबरी आंदोलन पर थे
हर फैसले में शामिल अटल,
हर मंच से ललकारते ,
कारसेवा को आतुर अटल ,
पर हर मोर्चे पर तैनात
रहनेवाला उस दिन था नहीं ,
छ्ह दिसंबर को अयोध्या में
‘अटल’ कहीं दिखा नहीं ,
उत्साह का संचार कर
दिल्ली को वो निकल गए,
अपयश थोड़ा मिला अवश्य पर
अधिक नुकसान भी बचा लिए ,
भजन करेंगे आश्वस्त कर ,
अहो, सुंदर षड्यंत्र रचाया ,
सुन लो लखनऊ का भाषण,
मुखौटा हटाया था या लगाया ?
जब गिर गया ढांचा तो उसके
तरीखे पर जा अफसोस जताया ,
उसके गिरने से लेकिन फिर
सबसे अधिक लाभ कमाया ।5।
रह-रह आम सहमति ढूँढता ,
राजधर्म का पाठ पढ़ाता,
देशप्रेम से ओतप्रोत वह,
सर्व धर्म का भाव बताता ,
गलत पार्टी में सही आदमी
कहकर उसे छेड़ा जाता,
सहज मुस्कान,शब्द बाणों से
अनवरत वह बढ़ता जाता ,
मेरा तन -मन हिन्दू जीवन,
रग रग हिन्दू परिचय मेरा ,
नाम अटल व स्वर बुलंद है ,
नए भारत का मैं हूँ सवेरा ,
आज हुआ है सूर्यास्त पर
वाजपेयी नहीं खोया है ,
अजर-अमर है कवि वह जिसने
शब्दों को पिरोया है,
कार्गिल की पहाड़ियों पर ,
पोखरण के कण -कण में ,
अटल था और अटल रहेगा,
भारत के जन-गण-मन में ।6।
#अटल #अटलबिहारी #अटलबिहारीवाजपेयी #मायावीअटल #पोखरण #बाबरीमस्जिद #समतल
Wow,Great piece of writing abt the tallest leader of the current time.👏👏🙏🏼🙏🏼
LikeLike
Bahut acxhi lines likhi hain Atalji ko yaad karte hue. Yugpurush Atalji ko sashtaang dandwat.
LikeLike
Spot on with this write-up, I actually feel this web site
needs a great deal more attention. I’ll probably be returning to
read through more, thanks for the info!
LikeLike