पानी देंगे बिलकुल मुफ्त,
बिजली आधे दामों पर,
सड़कें शंघाई सरीखी चुस्त ,
सैस ,न टोल लगेगा नाकों पर । 4।
सरकारी स्कूलों मे ये
खूब पढ़ाई कराएंगे ,
हॉस्पिटलों मे डॉक्टरॉन की
शामत लेकर आएंगे ,
पढ़ाई मुफ्त,इलाज़ मुफ्त,
दवाई मुफ्त,हर कष्ट से मुक्त ,
सियारों की जो बातें सुन लो
अब सब लेंगे फ्री का लुत्फ ।12।
अनाज समर्थन मूल्य बढ़ेंगे ,
कर माफी भी होगी ,
कहीं कोई भूमि अब
कभी अधिग्रहीत नहीं होगी,
फिर जाने कैसे उद्योग बढ़ेंगे ,
प्रगति लेकिन फिर भी होगी,
नौकरियों की बाढ़ आएगी,
कहीं कोई कमी नहीं होगी । 20।
जीएसटी नहीं यह हफ्ता है ,
यह कहते इनके नेता हैं,
हटा देंगे ,घटा देंगे,कुछ पता नहीं,
फिर कैसे होगा कभी कहा नहीं ?
क्या आयकर बढ़ा देंगे,
या नोटों के पेड़ उगा देंगे,
ये देते हमको बता नहीं ,
शायद खुद को भी हो पता नहीं,
जब हर कोई केवल खर्चेगा ,
खजाने में क्या कुछ बचेगा ,
ये सब गज़क रेवड़ियाँ,
फिर कैसे बटवाई जाएंगी ,
जब सरकार तुम्हारी आएगी ,
अगर कभी सरकार तुम्हारी आएगी । 34।
रुपया जब आया ही नहीं ,
हर दिशा मे कैसे जाएगा ,
सूरज जब पूरब में उगा नहीं,
पश्चिम में कैसे ढल जाएगा ,
विद्वता के नाम पर ,
मूर्खता से लबालब काडर,
जो भर्ती करके बैठे हो,
सिस्टम की अर्थी तैयार कर ,
मेरे प्यारे समाजवादी सियारों,
क्या गणित भी कभी करते हो ? (44)