अब सिनीकल होने से क्या होगा,
मिले थे पन्द्रह मौके, (15 CMs of one party )
तब कर सकते थे किया नहीं,
कोई दलित इस लायक मिला नहीं,
जिसे गद्दी पर देते बैठा ,
न्यायोचित हक़ देते बतला,
तुम्हें बोट किया,सपोर्ट किया,
पहुंचाया सत्ता के गलियारों मे,
जब साझेदारी की बात उठी,
हिस्सेदारी दलित को मिली नहीं मिली,
खुलकर बंदरबाट हुई ,
बाकी सबको मिली रेवड़ियाँ (दलित छोडकर ),
किसी दलित को निंबोरी नहीं !(13)
अब टोकन-टोकन चिल्लाते हो,
प्रगतिवादी हो ? क्यूँ खिसियाते हो,
है यह राजनीति का रथ विशाल,
सामाजिक न्याय की ज्वलंत मशाल,
बदलाव लाने से ही आयेगा,
जब हर अवसर भुनाया जाएगा ,
वाजिब हक़ को खैरात न बतलाओ,
मौका जब मिले तब तुम भी भुनाओ,
न करना हमको फिर से खफा ,
इक सीएम तो बना के दिखला ।23।
अब क्रिटिकल होने से क्या होगा,
कुछ नहीं तो सांकेतिक विजय सही,
अगर शीर्ष पर बैठेगा एक
तैयार होगा एक और कहीं,
सब समस्याएँ सुलझ न जाएंगी ,
रामराज्य भी नहीं आ जाएगा,
इतना बैठाते हो जाति-गणित
कभी दलित का नंबरआयेगा ?
या सदैव मेरिट-मेरिट रटके ,
मनुवाद ही परोसा जाएगा ? (33)
Siddharamayya has left a cat among pigeons by suggesting he might back out of the CM race if some Dalit leader is chosen to lead Karnataka.Predictably,he is being pilloried,lampooned, or even sympathized on one hand,and Dalits are being patronized on the other.The state has not seen a Dalit CM in power.
The idea is not that outlandish.Power sharing in this country does consider caste as a factor.And all said,this move,even if in a remote case scenario that it comes to fruition,cannot be dismissed as mere tokenism.After all,one party has 15 CMs,and not one of them is a Dalit.So much for inclusiveness.Even if it is mere tokenism,they should have nominated at least one of them to the high office !!
Another development to be considered is that after the introduction of quotas for the poor among the upper castes,the argument of merit has vanished.
#सीनिकल #cynical #merit #meritisoverhyped
#दलितपावर #दलित #dalitpower